IPL ka Baap Kaun Hai | आईपीएल का बाप कौन है?

              

IPL Ka Baap Kaun Hai? आईपीएल का बाप कौन है? – अगर आपको भी IPL Ka Baap Kaun Hai जानना है तो आप सही जगह पर आये है.


आज इस आर्टिकल में हम आपको IPL Ka Baap Kaun Hai? आईपीएल का बाप कौन है? बताने वाले है ताकि आपको भी पता चल सके की Baap of IPL कौन है.


IPL (आईपीएल) के बारे में सभी को पता है की ये एक इंडियन T-20 Cricket Tournament है जहा भारत के साथ सभी देशो के खिलाडी हिस्सा लेते है. इसकी देख रेख BCCI करता है. पहली बार भारत में आईपीएल 2008 में खेला गया था.


ये दुनिया की सबसे पोपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट है इसमें आम तौर पर 8 से 10 टीमे हिस्सा लेती है और फाइनल जितने वाले को आईपीएल की ट्रॉफी के साथ बहुत सारा पैसा भी मिलता है. चलिए अब देखते है की आईपीएल का बाप कौन है?


IPL Ka Baap Kaun Hai – आईपीएल का बाप कौन है


अगर आप आईपीएल हर साल देखते है तो आपको ज़रूर पता होगा की  IPL ka Baap kaun hai लेकिन अगर आपको आईपीएल का बाप के बारे में कोई आईडिया नही है तो घबराने की ज़रूरत नही है क्युकी हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले है.


अगर टीमो के प्रदर्शन के आधार पर देखा जाये तो तीन टीमो को ipl ka baap कहा जा सकता है. 2008 से अभी तक तीन ऐसी टीमे है जिन्होंने अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है जिसके नाम निम्नलिखित है.


Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) – 5 बार आईपीएल विजेता
Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) – 4 बार आईपीएल विजेता
Kolkata Knight Riders (कोलकाता नाईट राइडर्स) – 2 बार आईपीएल विजेता


IPL Ka Baap Mumbai Indians | आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस


आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल मैच जीतने वाली टीम Mumbai Indians है और इसके पास दुनिया के सबसे खतरनाक प्लेयर्स है जिनके दम पर ये किसी भी टीम को आसानी से हरा सकते है. इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा है जो T-20 Specialist माने जाते है. इस लिहाज से ये कहा जा सकता है की आईपीएल का बाप मुंबई इंडियंस है.


IPL Ka Baap Chennai Super Kings | आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स


अगर लोगो की बात करे तो ज्यादातर लोग Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) को आईपीएल का बाप मानते है क्युकी चेन्नई सुपर किंग्स ipl की बहुत तगड़ी टीम है और इसे हराना बहुत मुश्किल है ये हर बार फाइनल या सेमी फाइनल तक पहुँचती है.


महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के कप्तान, मेंटोर और करता-धर्ता हैं तो आप समझ ही सकते है की इस टीम की Fan Following है. इस टीम की पॉपुलैरिटी पुरे विश्व में है इसलिए आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स को माना जा सकता है.


IPL Ka Baap Kolkata Knight Riders | आईपीएल का बाप कोलकाता नाईट राइडर्स


Kolkata Knight Riders IPL की टॉप टीमो में से एक है. इसका फैनबेस भी भारतीयों के सर चढ़ कर बोलता है. इसके पास बहुत अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ है जिनके दम पर ये अच्छी अच्छी टीमो को टक्कर देती है. इसके मालिक का नाम शाहरुख़ खान है जो बहुत फेमस एक्टर है. उनके Fans भी इस टीम के फैन हैं. इसलिए ये कहना गलत नही होगा की आईपीएल का बाप कोलकाता नाईट राइडर्स


अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Web Link : https://webpuran.in/
Location : India

Comments

Popular posts from this blog

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai || गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है