Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai || गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
पूरी दुनिया तरह तरह के जीवों से भरी हुई है, यहाँ हमें तरह तरह के जीव देखने को मिलते है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Goldfish ka Scientific Naam Kya hai साथ ही यहाँ हम गोल्डफिश के प्रकार की चर्चा विस्तार से करेंगे ताकि आपको गोल्डफिश की सारी जानकारी मिल सके.
यहाँ हमने गोल्डफिश से संबंधित सभी तथ्य और जानकारिया विस्तार से समझाई है ताकि आपको गोल्डफिश का नाम से लेकर हर चीज़ की नॉलेज एक ही आर्टिकल में मिल सके.
चलिए अब देखते है की गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है.
Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai — गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है?
हिंदी में गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम कैरासियस ऑराटस है. ये दुनिया की सबसे सुन्दर मछलियों में से एक है. ये अपने चटक लाल और नारंगी रंग की वजह से बहुत आकर्षक लगती है इसलिए इसकी सुन्दरता की वजह से बहुत से लोग इसे एक्वेरियम में पालते है.
आम तौर पर इसे Golden Crucian Carp (गोल्डन क्रूसियन कार्प) भी कहते है. अगर हिंदी की बात करे तो गोल्डफिश को हिंदी में “सुनहरी मछली” भी कहते है.
गोल्डफिश साफ़ और मीठे पानी में पायी जाती है. इसलिए अगर आप इसे पालने की सोच रहे है तो आपको इसे साफ़ और मीठे पानी में पालना होगा. अगर आप सही तरीके से गोल्डफिश का पालन करेंगे तो ये 7–8 साल तक जीवित रह सकती है.
इसके फेमस होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की अगर किसी को मछली पालने का ख्याल आता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में गोल्डफिश का ही नाम आता है.
1 Goldfish Scientific naam kya hai Carassius Auratus
2 गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है कैरासियस ऑराटस
3 Goldfish Age — Pond, River 40 साल
4 Goldfish Age — Aquarium 7 से 8 साल
गोल्डफिश (Goldfish) का साइंटिफिक वर्गीकरण (Scientific Classification Of Goldfish)
1 गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम: कैरासियस औराटस (Carassius auratus)
2 गोल्डफिश का लैटिन नाम: कैरासियस गिबेलियो फॉर्मा ऑराटस
3 गोल्डफिश का हिंदी नाम : सुनहरी मछली (Goldfish)
4 गोल्डफिश की उम्र: 7–8 साल
5 PH Range: 6.6 से 8.5
6 अन्य नाम : गोल्डन क्रूसियन कार्प (Golden crucian carp)
7 जाती : Carassius
8 निवास स्थान: मीठा पानी
9 वर्ग : मछली
10 आकार : 20cm-45cm Approx.
11 वजन : 3 किलो तक
12 भोजन : शैवाल, कीट, लार्वा
13 मूल श्रोत : चीन
14 सम्भोग का समय : अप्रैल-अगस्त
15 तैराकी क्षेत्र : पानी के सतह के नीचे
16 पानी का तापमान : 18–26 डिग्री सेल्सिअस
17 प्रजातियां : 300 से अधिक
अधिक जानकारी क लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Web Link : https://webpuran.in/goldfish-ka-scientific-naam-kya-hai/
Location : INDIA
Comments
Post a Comment