SEO क्या है? वेबसाइट का SEO कैसे करे? Hindi Best Guide
SEO क्या है? और अपनी वेबसाइट का SEO कैसे करे? ये बात सभी के मन में ज़रूर आती है. इससे जुड़े बहुत से सवाल भी मन में आते हैं जैसे SEO की Full Form क्या है? SEO कैसे करे? SEO कितने प्रकार का होता है? On Page SEO कैसे करे? Off Page SEO कैसे करे? इत्यादि.
आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में इन सभी सवालों के बारे में बात करेंगे. हम इस ब्लॉग में SEO के सभी टॉपिक्स को कवर करेंगे. हम केवल SEO के Techniques को कवर ही नही करंगे बल्कि आपको ये भी बतायंगे की कौन सी SEO Techniques, White Hat SEO है और कौन सी Black Hat SEO. हम आपको Website का SEO करने का सही तरीका भी बतायंगे.
चलिए अब देखते है SEO क्या है हिंदी में. और Website का SEO कैसे करते है.
SEO क्या है – What Is SEO In Hindi?
SEO का मतलब है [Search Engine optimization] यह एक ऐसी तकनीक है जिससे हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के सर्च रिजल्ट पेज पर ऊँची से ऊँची रैंकिंग तक पहुंचा सकते हैं. कहने का मतलब है की हम अपनी वेबसाइट का SEO जितना अच्छा करेंगे हमारी वेबसाइट की रैंकिंग उतनी ही अच्छी होगी, जिससे हमारी वेबसाइट पर Visitors की संख्या बढ़ेगी, और हमारा ब्लॉग उतना ही फेमस होता जायेगा.
दुसरे शब्दों में कहे तो,
Search engine optimization (SEO) एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे आप अपने वेबसाइट के कंटेंट्स को इस प्रकार डिजाईन करते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट कुछ Keywords पर सर्च रिजल्ट में टॉप पर आये.
Search Engine क्या होता है ये तो आप सब जानते ही होंगे. और आप सभी को ये भी पता होगा की Google आजकल का सबसे ज्यादा विजिट किये जाने वाला सर्च इंजन है. Google के इलावा Bing, Yahoo, Baidu, DuckDuckGo, Ask, Aol, Yandex, Ecosia आदि भी Search Engine हैं. जो आजकल trend में हैं.
अगर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का SEO बहुत ही अच्छे तरीके से करते हैं और आपका कंटेंट अच्छा और यूनिक है तो आप Search Result में ज़रूर ही अच्छी रैंकिंग पाएंगे. हो सकता है Search Engine आपको किसी keyword पर टॉप रैंकिंग भी दे दे. उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की SEO क्या होता है.
SEO की फुल फॉर्म क्या है?
SEO का Full Form “Search Engine Optimization” होता है.
SEO का Meaning “Search Engine Optimization” होता है.
हमने SEO की Basic जानकारी ले ली है चलिए अब हम SEO के Technical Sides भी देख लेते है.
चलिए अब जानते है की SEO कैसे काम करता है, चलिए हम “Google” Search Engine के Example से समझते हैं.
SEO कैसे काम करता है?
जब हम Google पर कुछ ढूंढने के लिए keyword टाइप करते हैं तब Google के Algorithms, Search keyword के लिए बेस्ट रिजल्ट अपने Database से खोजकर सर्च रिजल्ट पेज (SERP) पर दिखाते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है की Google लाखो Websites में से Best Result कैसे ढूंढता है. ये बहुत ही Complex प्रक्रिया है लेकिन हम आपको इसे आसान भाषा में बतायंगे ताकि आपको समझने में कोई प्रॉब्लम न हो.
Google (अन्य Search Engines) Internet से Information जुटाने के लिए Crawlers का सहारा लेते है. ये Crawlers Internet पर मौजूद सभी Websites को Check करते है और सभी Information और Data को अपने Database में Store करते है.
इसके बाद Search Engine उस Data को Category Wise Filter करके अपने Local Servers में Store करता है. फिर Indexing की प्रक्रिया शुरु होती है. Indexing के लिए Search Engines अपने Algorithms का यूज़ करती है.
ये Algorithms Best Results को Filter करके Search Result Page में दिखाता है.
ये Algorithms बहुत ही Advanced Technology से लैस होते है और सभी Information और डाटा को बहुत से Factors पर Analyze करते है. जैसे
Search Engine Factors
Relevancy: Google सबसे पहले Keyword के सबसे Closely Related Matched Content को Filter करता है.
Authority: किसी भी Website को Rank करने से पहले Google, Website की Authority Check करता है ताकि पता चल सके की Website कितनी Trustworthy है. इसके लिए Google उस Website के Backlinks को Analyze करता है.
Usefulness: ये सबसे ज़रूरी Factor में से एक है. क्युकी Content कितना भी Relevant और Authoritative क्यों न हो लेकिन अगर वो User के लिए Useful Information नही देता तो वो Top Rank नही करेगा.
Website : https://webpuran.in/
Location : India
Comments
Post a Comment