Pubg का बाप कौन है और क्यों है? | PUBG ka Baap [Free Fire Vs Pubg Mobile]
PUBG ka Baap – दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Pubg का बाप कौन है (PubG ka baap kaun hai) और क्यों है. आपने PubG का नाम तो सुना ही होगा ये दुनिया भर में बहुत पोपुलर गेम है. हालाँकि भारत में PubG banned है लेकिन PubG गेम के दीवाने इसे किसी न किसी तरह जुगाड़ करके या VPN का यूज़ करके इस गेम को खेलते है.
ऐसे तो एंड्राइड और iOS मोबाइल्स पर हजारो गेम्स मौजूद है लेकिन आज हम आपको ऐसे गेम के बारे में बताने वाले है जिसे आप PUBG ka Baap भी कह सकते है.
इस आर्टिकल का नाम सुनके आपको ज़रूर आश्चर्य हुआ होगा लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू की लोग आजकल इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च करते है. लेकिन जैसे ही आप इस आर्टिकल को पूरा पढेंगे आपको अंदाजा लग जायगा की हमने ऐसा टाइटल क्यों बनाया.
आज हम जिस गेम के बारे में बताने वाले है उसके बारे में जानकर आपको समझ आ जायगा की ये pubg का बाप क्यों है. तो चलिए देर न करते हुए इस आपको बताते है की PubG का बाप कौन है.
PubG का बाप Free Fire Game है क्युकी ये PubG का एकलौता ऐसा अल्टरनेटिव गेम है जो इसे टक्कर देता है ये कई चीजों में ये पब्जी से काफी बेहतर भी है. Free Fire Game को खेलने का लगभग पब्जी जैसा ही है. इसमें भी आपको पब्जी की तरह अपने दुश्मन को ढूंढ़कर मारना है और खुद को बचा कर रखना है.
Free Fire Game बहुत तेज़ी से पूरी दुनिया में फेमस हो रहा है. इसका क्रेज भी PubG की तरह लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है. इस गेम में भी आपको जीतने पर कुछ रिवॉर्ड मिलता है और लास्ट तक बचने वाला प्लेयर विनर माना जाता है.
ये गेम शुरू होने से लेकर ख़त्म होने तक लगभग एक जैसे है लेकिन इसके pubg से ज्यादा फेमस होने का एक ये भी कारण है की ये केवल 600 mb का है और अगर pubg की बात करे तो वो लगभग 1 gb का है.
यहाँ भी आपको पैराशूट से उतरने के बाद सारे हथियार और बाकि समान ढूँढना होगा और अपने दुश्मनों को मारना होगा.
Free Fire गेम Pubg का बाप क्यों है?
- Free Fire Game की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की इसे अब तक प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से 500 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है जबकि pubg को अभी तक केवल 100 मिलियन लोगो ने ही download किया है.
- Free Fire Game की दूसरी खूबी है इसका साइज़ क्युकी ये केवल 600mb का गेम है जबकि अगर pubg की बात करे तो ये 1gb-1.5gb है.
- अगर आपके फ़ोन में केवल 1gb की RAM है फिर भी Free Fire Game को अपने फ़ोन में बड़ी आसानी से खेल सकते है वही अगर pubg की बात करे तो इसे खेलने के लिए आपके पास कम से कम 4gb RAM वाला फ़ोन होना चाहिए तभी आप इसको अच्छे से खेल पाएंगे.
- अगर फ्री फायर गेम के एक्टिव प्लेयर्स की बात की जाये तो इसके एक्टिव प्लेयर्स 100 मिलियन के आसपास है जबकि पब्जी के एक्टिव प्लेयर्स लगभग 35 मिलियन हैं.
- Free Fire Game में PubG से ज्यादा Weapons मिलते है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और बढ़ा देते है. फ्री फायर गेम में आपको CG15, MGL140, M79, M249, RGS50, P90, MP40, Gatling, UMP, MP5, और VSS आदि जैसे Guns मिलते है जबकि pubg में आपको Mk47, SCAR-L, M16A4, M416, Groza, QBZ, AUG, M762 और AKM नाम के गन्स मिलते है.
- इसमें आपको बहुत सारे Characters मिलते है जबकि पब्जी में आपको लिमिटेड characters ही मिलते है. हालाँकि शुरू में फ्री फायर गेम में भी केवल 2 करैक्टर adam और eve ही मिलते है लेकिन बाकी characters को आप कुछ डायमंड पॉइंट्स देकर यूज़ कर सकते है.
- अगर ग्राफ़िक्स की बात करे तो फ्री फायर गेम में ग्राफ़िक्स कार्टून जैसी दिखती है जिसकी वजह से बच्चे काफी attract होते हैं जबकि अगर पब्जी की बात की जाये तो इसमें आपको रीयलिस्टिक ग्राफ़िक्स देखने को मिलता है इसी वजह से ये गेम बहुत heavy है.
- फ्री फायर में मैप्स का एरिया छोटा होता है इसलिए ये जल्दी ख़त्म हो जाती है जबकि पब्जी में मैप्स बड़े बड़े होते है जिसकी वजह से इसे खेलने में ज्यादा समय लगता है.
- जब भी आप फ्री फायर गेम जीतते है तो आपको Booyah! मिलता है जबकि पब्जी में आपको विनर विनर चिकन डिनर मिलता है.
- फ्री फायर की सालाना कमाई पब्जी से डबल से भी ज्यादा है.
- Free Fire में अगर आपको किसी दुश्मन को मरना हो तो उसपर टारगेट करते ही उसपर लाल निशान बन जाता है जिसकी मदद से उसे मारना आसान होता है जबकि पब्जी में ऐसा नही है इसलिए पब्जी में दुश्मन पर निशाना लगाना थोडा मुश्किल होता है.
Web Link : https://webpuran.in/pubg-ka-baap-kaun-hai/
Location : India
Comments
Post a Comment