On Page SEO क्या है और कैसे करे?
दोस्तों अगर आप On Page SEO क्या है और कैसे करे? ये जानना चाहते है तो इसका मतलब आपको SEO क्या है इसके बारे में कुछ न कुछ ज़रूर मालूम होगा. दोस्तों इस आर्टिकल में हम On Page SEO HINDI में जानेंगे. आज के समय में INTERNET एक बहुत ही काम्प्लेक्स और बड़ा बाज़ार बन चूका है.
आज के समय में अगर आपको इस INTERNET की भीड़ में अलग दिखना है तो आपको SEO का सहारा लेना होगा. वरना आप Internet पर लाखो करोडो Websites की भीड़ में कही खो जायंगे. दोस्तों On Page SEO क्या है और कैसे करे? ये जानने से पहले SEO क्या है जान लेते हैं.
SEO का मतलब है Search Engine Optimization. SEO की मदद से आप अपनी वेबसाइट को SEO Friendly बना सकते है. SEO की मदद से आप अपनी वेबसाइट और ब्लोग्स को सर्च रिजल्ट में टॉप पर रैंक करवा सकते हैं, आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग में सुधार कर सकते है.
आप अपनी वेबसाइट की visibility बढ़ा सकते हैं. जिससे आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ सकता है. और आपकी वेबसाइट पोपुलर हो जायगी. SEO को हम दो प्रकार से समझेंगे.
1.On Page SEO
2.Off Page SEO
दोस्तों जैसा की आप लोग नाम से ही समझ गये होंगे की On Page SEO में हम वेबसाइट के अन्दर ही कुछ changes करते है और उसको सर्च इंजन के हिसाब से बेहतर बनाते है.
Off Page SEO में मुख्यतः वेबसाइट के बाहर ही अपनी वेबसाइट के लिए सही माहौल बनाना होता है ताकि हमारी वेबसाइट की visiblity बढे. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर विजिट करे. Off Page SEO क्या है?
SEO क्या है ये तो आपने जान लिया. चलिए अब हम इस आर्टिकल के Main टॉपिक On Page SEO क्या है और कैसे करे? की तरफ बढ़ते है. इस आर्टिकल में हम आपको Best On Page Techniques Hindi भी बतायंगे.
On Page SEO क्या है – What Is On Page SEO In Hindi :
On Page SEO एक ऐसी Technique है जिसकी मदद से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को Search Engine की Guidelines के हिसाब से Optimize करते हैं. ताकि हमें Search Result में Top Ranking मिले. हम वेबसाइट में कंटेंट के Title, Permalink, Meta Tags, Alt Tags, Website Loading Speed आदि को ऑप्टिमाइज़ करते है.
इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट के Structure, Code, Content और Links आदि में कुछ बदलाव करके उसको Optimize करना होता है.
On Page SEO करने के बाद ये ज़रूरी नही की आपको तुरंत ही Search Result में जगह मिल जायगी, बल्कि इसमें कुछ समय लग सकता है. लेकिन अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा है और आपने On Page SEO भी अच्छे से किया है तो कुछ समय बाद आपको इसका फायदा ज़रूर मिलेगा.
Search Result में बेहतर Ranking के लिए आपको Off Page SEO पर भी बराबर ध्यान देना होता. क्युकी On Page SEO और Off Page SEO दोनों के बेहतर तालमेल से ही आप बेहतर रैंकिंग हासिल कर सकते है.
On Page SEO को ON Site SEO भी कहते है. क्युकी On Page SEO आपको अपनी वेबसाइट के अन्दर ही करना होता है. इसमें आपको On Page SEO Techniques को वेबसाइट में फॉलो करना होगा. चलिए अब जानते है On Page SEO कैसे करे?
On Page SEO कैसे करे?
On Page SEO करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट की उन सभी छोटी बड़ी कमियों को दूर करना होता है जिसकी वजह से आपका वेब पेज रैंक नही कर पता है.
साथ ही उन सभी Important Factors और Techniques को इम्प्लीमेंट करना होगा जिसकी मदद से आप टॉप रैंकिंग पा सकते हैं.
जब हम ये Techniques और Factors को वेबसाइट में यूज़ करेंगे तो हमारे आर्टिकल का कंटेंट भी अच्छा होगा और Search Result में Ranking के chances भी बढ़ेंगे.
On Page SEO करने के लिए विभिन्न Techniques और Factors को वेबसाइट में Apply करना होगा और वेबसाइट को Optimize करना होगा.
High Quality Content
Headings
Post Title
Meta Description
Alt Text for Images
SEO Friendly Permalink
Keyword Research
LSI Keywords
Keyword Density
Site Structure
Sitemap
Robot.txt
Schema
Page Speed
Image Optimization
Internal and External Links
Responsive
अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक
Website : https://webpuran.in
Location : India
Comments
Post a Comment