Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल से अपना नाम कैसे पूछे

 

Google Mera Naam Kya Hai (गूगल मेरा नाम क्या है) – बहुत से लोग Google से पूछते है की Google Mera Naam Kya Hai. लेकिन उन्हें google करने का सही तरीका नही पता होता.


आज इस आर्टिकल में हम आपको सही तरीका बतायंगे जिसकी मदद से आप सही तरीके से पूछ पाएंगे की Google Mera Naam Kya Hai. इस पोस्ट को पढने के बाद आप गूगल असिस्टेंट के मास्टर बन जायेंगे.


आप गूगल असिस्टेंट से मेरा नाम क्या है से लेकर और बहुत से सवालों का जवाब बड़ी आसानी से पता कर पाएंगे.

अब आप सोच रहे होंगे की google को आपके बारे में इतना कुछ कैसे पता है और google Assistant काम कैसे करता है. तो इस आर्टिकल में हम गूगल मेरा नाम क्या है के अलावा और भी बहुत से टॉपिक्स को विस्तार में जानेंगे.


चलिए अब देखते है की हम google से Google Mera Naam kya hai (गूगल मेरा नाम क्या है) या गूगल को अपना नाम कैसे बताएं?, गूगल से अपना नाम कैसे पूछें? या कैसे पूछें की गूगल मेरा नाम क्या है? (Google mera Naam kya hai)? आपका नाम क्या है यह आप कैसे पता करेंगे?


गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai
Google Mera Naam Kya Hai इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको अपने फ़ोन के Google Assistant की मदद लेनी होगी. अगर आपके फ़ोन में पहले से Google Assistant Installed है तो आप इसका यूज़ तुरंत कर सकते है इसके लिए आपको Home Button (⌂) को कुछ देर तक दबाकर रखना होगा ऐसे करते ही गूगल असिस्टेंट आपके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो जायगा. या आप अपने फ़ोन के सामने “OK GOOGLE” या “HEY GOOGLE” बोलकर भी गूगल असिस्टेंट को activate कर सकते है. इसके बाद आप इससे अपना पूछ सकते है की Google Mera Naam kya hai या आप वहा लिखकर सर्च भी कर सकते है की गूगल मेरा नाम क्या है.


लेकिन अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट पहले से Installed नही है तो आप इसे Play Store से Free में Install कर सकते है. इसके बाद आप लिखकर या बोलकर पूछ सकते है की Google Mera Naam Kya Hai या Google Mera Naam batao.


मेरा नाम क्या है- Mera Naam Kya Hai


अगर अभी भी आपको फ़ोन में गूगल मेरा नाम क्या है पूछने के बारे में जानकारी नही मिली है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके मेरा नाम क्या है जान सकते है.


Step 1: सबसे पहले Phone में Google Assistant खोले.


Step 2: अब माइक पर क्लिक करके बोले “मेरा नाम क्या है”. अगर आप Keyboard की मदद से अपना नाम जानना चाहते है तो लिखे “Mera naam kya hai”.


Step 3: अब गूगल असिस्टेंट आपको आपका नाम बताएगी और फिर अपना नाम भी बताएगी.

ऐसा इसलिए ताकि आपको ऐसा लगे की आप किसी से बात कर रहे है.


आप उपर दी हुई फोटो में देख सकते है की जब मैंने Google से पूछा की ok गूगल मेरा नाम क्या है तो उसने जवाब दिया आपका नाम सौरभ मल्ल है.


अब आप सोच रहे होंगे की इसे मेरा नाम कैसे पता तो हम आपको बता दे की अगर आप की पहली बार Google से अपना नाम पूछेंगे तो वो आपको वह नाम बताएगी जिस नाम से आपने अपना अकाउंट बनाया होगा.


आप अपने पसंद के हिसाब से google को अपना नाम बता सकते है जिसे वो याद रखेगी और अगली बार जब भी आप पूछेंगे की google mera naam kya hai तो वो आपका नया नाम बताएगी.

Web Link : https://webpuran.in/google-mera-naam-kya-hai/
Location : India 

Comments

Popular posts from this blog

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai || गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है