Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए
इस Digital युग में लोग नए नए तरीको से लाखो रुपये कमा रहे है ऐसे में हम क्यों पीछे रहे, दोस्तों क्या आपको पता है की Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए. इस आर्टिकल में हम आपको Computer या Laptop से पैसे कमाने के तरीके बतायंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे Computer या Laptop से पैसे कमा सकते है.
इसके लिए आपके पास एक Computer या Laptop होना ज़रूरी है. हमें पूरा विश्वास है की हमारे बताये हुए Laptop से पैसे कमाने के तरीकें Hindi में पढ़कर कही से भी अच्छी कमाई कर सकते है.
अगर आपको Computer या Laptop चलाने आता है तो इस आर्टिकल को पढने के बाद आप ज़रूर बहुत पैसा कमाने वाले है. चलिए देखते है Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए.
Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए?
आप Internet (Online) और बिना Internet (Offline) दोनों तरीको से Computer या Laptop से पैसे कमा सकते है. हम यहाँ उन सभी तरीको की बात करेंगे जिसका यूज़ करके Computer की Basic ज्ञान वाले लोग भी Computer या Laptop से पैसे कमा सकते है.
चलिए अब एक एक करके देखते है की Computer या Laptop से पैसे कैसे कमाए.
Data Entry करके पैसा कमाए:
सरकारी ऑफिस हो या प्राइवेट ऑफिस आजकल सबकुछ Digital हो गया है. ऐसे में इन Offices में बहुत सारा पुराना ऐसा Data ऐसा होता है जो कागज़ की Files में होता है ऐसे में Companies इन Files को Digital Format में बदलने के लिए Data Entry Service का सहारा लेती है.
ये बड़ी कंपनिया छोटी कंपनियों को Data Entry करने का Tender देती है और ये छोटी कंपनिया Freelancers और Data Entry करने वाले लोगो को देती है.
इसके लिए ज्यादा योग्यता की आवश्यकता नही है. आप चाहे तो घर बैठे अपने Laptop या Computer की Help से Data Entry का काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको Computer Basic नॉलेज होनी चाहिए. अगर आपको MS EXCEL पर काम करना आता है तो आपका ये काम और आसान हो जायगा.
Market में Data Entry का Business जोरो पर है. आप इन कंपनियों से डायरेक्ट काम ले सकते है या आप Online तरीके से भी Data Entry का काम करके पैसे कमा सकते है.
Form भरकर पैसा कमाए :
आजकल भारत में आये दिन कोई ना कोई सरकारी योजना या सरकारी नौकरी आती ही रहती है ऐसे में उन योजनाओ और नौकरियों का लाभ लेने के लिए करोडो लोगो को Online Form भरना पड़ता है. लेकिन इनमे से बहुत से लोगो को Online Form भरने नही आता.
ऐसे में आप अपने Computer या Laptop से Form भरने का Business करके कही से भी पैसा कमा सकते है. आप Form भरकर हजारो रुपये आराम से कमा सकते है.
Copy Paste Work करके पैसा कमाए : Copy Paste Work भी Data Entry करने जैसा काम है. एक साधारण व्यक्ति जिसे Computer की Basic नॉलेज है वो इस काम को अराम से कर सकता है.
Copy Paste Work आप Freelancing Websites पर Registration करके ले सकते है.
Freelancing Website List
Freelancer
Fiverr
Upwork
Guru
Crowded
Simply Hired
Blogging से पैसा कमाए
अगर आपको लिखने का शौख है या आपके पास कुछ ऐसी Skills है जो आप दुसरो को सिखा सकते है तो आप Blogging कर सकते है. Blogging करने का Trend बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. आजकल लोग Online Study कर रहे है ऐसे में आप Blogging करके बहुत पैसा कमा सकते है.
Blogging करते हुए आप Google AdSense या Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है.
Blogging करने के लिए आप निम्नलिखित Steps को Follow कर सकते है.
Step 1. Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुनना होगा जिसके बारे में आपको नॉलेज होनी चाहिए.
Step 2. इसके बाद आपको एक Domain Name खरीदना होगा. (Website का Address)
Step 3. अब आपको एक अच्छी Hosting खरीदनी है. जहा आपके Blog की सारी Files Store होंगी.
Step 4. अब आपको Blog बनाने के लिए WordPress Install करना होगा. अगर आपको Coding की जानकारी है तो आप Coding करके भी अपना ब्लॉग बना सकते है.
Step 5. अपने Blog में Articles लिखना होगा. और उसका SEO करना होगा.
Step 6. अपने Blog को Social Media पर Post करे ताकि वहा से Visitors आपके Blog को पढने आये.
Step 7. जब आपके Blog पर रोज़ कुछ Visitors आने लगे तब आपको Google AdSense के लिए Apply करना होगा. जैसे ही आपका AdSense Approve होगा आपकी Earning शुरू हो जायगी. आप एफिलिएट लिंक्स से भी पैसा कमा सकते है.
अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक
Website : https://webpuran.in
Location : India
Comments
Post a Comment