50 + घर बैठे गांव में पैसे कमाने के तरीके

        

गांव में पैसे कैसे कमाए – भारत में निरंतर बेरोज़गारी बढती जा रही है ऐसे में बहुत से लोग रोजगार की तलाश में शहरों का रुख कर रहे है, लेकिन यहाँ भी उन्हें मायूसी मिल रही है. भारत में इस समय 1.3 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार है जिनमे से ज्यादातर लोग गावों में रहते है.


इसलिए आज इस आर्टिकल में आपको गाँव में पैसे कमाने के तरीके बतायंगे ताकि आपको काम के लिए इधर उधर भटकने की ज़रूरत न पड़े. इन गाँव में पैसे कमाने के तरीके का यूज़ करके आप 20000 रुपये से 50000 रुपये महीना तक कमा सकते है.


यहाँ हम उन Gav Me Paise Kamane Ke Ideas के बारे में भी बतायंगे जिसका यूज़ करके अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा कोई भी गाँव में पैसे कमा सकता है. इसके बाद आपको किसी से ये नही पूछना पड़ेगा की गाँव में पैसे कैसे कमाए.


इस आर्टिकल में हमने Step-by Step Gav Me Paise Kamane Ke Tarike बताये है कृपया ध्यान से पढ़े और समझने का प्रयास करे.


चलिए अब इन तरीको को विस्तार से जानते है ताकि आपको गाँव में पैसे कमाने के तरीके को सही से समझ सके.

गाँव में पैसे कमाने के तरीके – Gaon Ke Liye Business Ideas

चलिए अब कुछ और गाँव में पैसे कमाने के तरीके देखते है जो कोई भी आदमी आराम से ट्रेनिंग और बिना ट्रेनिंग के कर सकता है.


Computer Center खोल कर
आज के इस Digital युग में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत आवश्यक होता है. लेकिन गावों में केवल कुछ लोगो के पास ही कंप्यूटर या लैपटॉप की सुविधा होती है. बाकी लोगो को शहरो में जाकर कंप्यूटर सीखना पड़ता है.

अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अपने गावं में Computer Center खोल कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. एक बार आपका बिज़नेस अच्छे से जम गया तो आपकी चांदी ही चांदी है


Computer Center खोलने के लिए शुरु में आप 2-3 Computers लेकर शुरू कर सकते है. अगर आपके पास नया कंप्यूटर लेने का बजट नही है तो आप सेकंड हैण्ड computers लेकर भी Computer Center खोल सकते है.


ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोलकर

भारत डिजिटल क्रांति के युग में प्रवेश कर चूका है. आज कोई भी सरकारी काम हो ज्यादातर ऑनलाइन ही करवाना पड़ता है.


ज्यादातर परीक्षा फॉर्म्स, नौकरी के आवेदन, सरकारी योजनाये, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि के ज्यादातर काम अब ऑनलाइन ही होते है, ऐसे में गावों में ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र की बहुत कमी है और गाव के लोगो को अपने सभी काम शहर जाकर करवाना पड़ता है.


ऐसे में अगर आप ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोले तो अच्छी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको अपने राज्य के ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र से सम्बंधित सरकारी विभाग में जाकर पंजीकरण करवाना होगा.

पंजीकरण करवाने के बाद आपको ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र के काम की ट्रेनिंग दि जायगी. इसके बाद आप अपना खुद का ई मित्र सेंटर या जन सुविधा केंद्र खोलिए और पैसा कमाना शुरू करिये.


Electronics, मोबाइल स्टोर खोलकर
गाव हो या शहर आजकल घर घर Electronics Items और मोबाइल आदि मिल जायगा. ऐसे में आप Electronics या मोबाइल स्टोर खोलकर पैसे कमा सकते है.


आप नए सामान बेच सकते है तथा पुराने सामान की रिपेयरिंग भी कर सकते है.

इस बिज़नेस में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है.


Mini Bank या कियोस्क खोलकर
हमारे देश में केवल कुछ गावो में ही बैंक की सुविधा है, गाव के लोगो को पास के शहर या कस्बो में जाकर बैंक की सुविधा लेनी पड़ती है.


ऐसे में अगर आप खुद का Mini Bank या कियोस्क खोलना चाहे तो खोल सकते है. इससे गाँव के लोगो को बैंक के लिए दूर नही जाना पड़ेगा.


आप किसी बैंक से जुड़कर Mini Bank या कियोस्क खोल सकते है. जिस बैंक से आप जुड़ रहे है वो बैंक आपको जरुरी ट्रेनिंग देगा ताकि आप सही ढंग से काम कर सके.


आप ATM भी लगवा सकते है इससे भी आपको अच्छी खासी इनकम आनी शुरू हो जायगी.


Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमाए
अगर आप पढाई में अच्छे है या अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप खुद का Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमा सकते है.


गावों में पढाई की दशा से आपसभी भली भांति परिचित होंगे. ऐसे में गावं के बच्चे गाव से दूर दूर कोचिंग करने जाते है. ऐसे में अगर आप गावं में ही कोचिंग सेंटर खोल देंगे तो गावं के बच्चो को दूर पढने नही जाना पड़ेगा.


ऐसे में आप Tuition Center या Coaching Institute खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते है.



Website :  https://webpuran.in/gav-me-paise-kamane-ke-tarike/
Location : 
INDIA

Comments

Popular posts from this blog

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai || गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है